पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपए एवं शीघ्र आवास योजना का लाभ मिले,गौरव सिंह राठौड़।

जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट

पीड़ित परिवार से मिले युवा
समाजसेवी, राठौड़

पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपए एवं शीघ्र आवास योजना का लाभ मिले,गौरव सिंह राठौड़।

गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव पहुंचकर नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने दो दिन पूर्व स्नान के दौरान गिद्धौर स्थित कंपनी बाग तालाब में डूबकर मृत 35 वर्षीय युवक विनोद यादव के शोक संतप्त समस्त परिजनों से मुलाकात कर इस दुखद बेला पर ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया । मिर्तक की पत्नी इस घटना से बदहवास हालत में हैं और मिर्तक के तीन बच्चे अपने उज्जवल भविष्य को अंधेरे में देख रहे हैं।समाजसेवी गौरव सिंह राठौड़ ने स्थानीय अधिकारियों से मोबाइल पर सम्पर्क कर अति शीघ्र पीड़ित परिवार को मुआवजा के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात कही है।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पीड़ित परिवार बेहद गरीब हैं और अब तक किसी जनप्रतिनिधि द्वारा दुख में पड़े परिवार को देखने तक नहीं आएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!