हारीज में ऑयल मिल मालिक को जान से मारने की धमकी:

हारीज में ऑयल मिल मालिक को जान से मारने की धमकी:

आरोपी ने तमंचा दिखाकर रंगदारी मांगी, पुलिस ने हथियार समेत पकड़ा

हारीज में एक गंभीर घटना सामने आई है। भावेश ऑयल इंडस्ट्रीज और ऋषि कॉटन इंडस्ट्रीज के मालिक भावेशकुमार ठक्कर (उम्र 45) को आरोपी मंगल करणाजी ठाकोर ने जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी मंगल हारीज के अमरपुरा का रहने वाला है, वह बार-बार भावेशकुमार को रास्ते में रोककर धमकाता था। उसने कहा था कि अगर मिलें चलानी हैं तो उसकी बात समझनी पड़ेगी, नहीं तो वह मिलों के खिलाफ अर्जी देगा।
जब भावेशकुमार ने इन धमकियों पर ध्यान नहीं दिया, तो आरोपी ने प्रदूषण बोर्ड में झूठी अर्जी दी।
अर्जी का निपटारा होने के बाद भी आरोपी ने धमकियां जारी रखीं और हाथ-पैर तोड़ देने की धमकियां दीं। हाल ही में, आरोपी मिल में गैरकानूनी रूप से घुस गया और गाली-गलौज करने लगा और कमर से तमंचा निकालकर भावेशकुमार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की तो आरोपी के पास से 2500 रुपये की कीमत का एक तमंचा जब्त किया।
भावेशकुमार ने हारीज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोपी ने जिला मजिस्ट्रेट पाटन के हथियारबंदी के सार्वजनिक नोटिस का उल्लंघन किया था, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिनेश बि जखेसरा, हारिज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!