बेहरचुवां ग्राम पंचायत में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन दिलाया गया पोषण शपथ

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

बेहरचुवां ग्राम पंचायत में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन दिलाया गया पोषण शपथ

बेहरचुवां//आज दिनांक 14/04/2025 को आंगनबाड़ी केंद्र बेहरचुवां में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जीवन के प्रथम 1000 दिवस के बारे में बताया गया कि शिशु का विकास गर्भावस्था से प्रारंभ हो जाती है, गर्भावस्था से लेकर बच्चों की जन्म से 2 वर्ष की अवधि उसके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए इस अवधि को महत्वपूर्ण माना गया है, इसके अतिरिक्त अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन कार्यक्रम (CSAM)‌ के बारे में सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया। साथ ही पोषण का महत्व बताते हुए “पोषण शपथ” दिलाया गया।
उक्त कार्यक्रम के तहत सेक्टर पर्यवेक्षक, पंचायत की कार्यकर्ता सरस्वती श्रीवास्तव, रेवती निषाद, शशि महंत,शशि जगत,रामकुमारी मरकाम, बिंदु जगत,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कुमारी बाई, सहायिका रमिला राठिया, एवं समूह की हितग्राही महिलाएं भारी संख्या में उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!