सेक्टर गिधौरी के दादरकला ग्राम पंचायत में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

सेक्टर गिधौरी के दादरकला ग्राम पंचायत में पोषण पखवाड़ा का हुआ आयोजन

 

 

दादरकला//दिनांक 14/04/2025 को ग्राम पंचायत दादरकला में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया सरपंच मीनाबाई कंवर के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात जीवन के प्रथम 1000 दिवस के बारे में बताया गया। कि शिशु का विकास गर्भावस्था से लेकर बच्चों की जन्म से 2 वर्ष पूर्ण की अवधि तक उसके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,इसके अतिरिक्त अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन कार्यक्रम (CSAM) के बारे में एवं विभागीय योजनाओं के बारे में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पुष्पलता पाटले द्वारा बताया गया कि कलश यात्रा भी निकला गया।\

 


उक्त कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती पुष्पलता पाटले, सरपंच मीना बाई कंवर,पंच सविता बाई, सुरेंद्र कुमार,लेखराम,चनदर सिंह, बृजमोहन,नारायण, प्रमिला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुसुईया,फिरतीन, मेमबाई,राजकुमारी,शांति बाई, गणमान्य नागरिक ‌शत्रुहन सिंह ,रामनाथ, एवं समूह की सदस्य सहित भारी संख्या में उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!