ग्राम चचिया में उत्पात मचा गजदल पहुंचा कुदमुरा परिसर

करतला से मनहरण श्रीवास की रिपोर्ट

ग्राम चचिया में उत्पात मचा गजदल पहुंचा कुदमुरा परिसर

कोरबा//कोरबा जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के जंगल में 39 हाथी विचरण कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हाथियों के इस दल में 11 नर, 21 मादा तथा 7 बेबी एलिफेंट शामिल हैं।

 

 

हाथियों का यह दल ग्राम चचिया में दो ग्रामीणों के धान की फसल को रौंदने के बाद विगत रात्रि कुदमुरा परिसर पहुंच गया और वहां के जंगल के कक्ष क्रमांक पी-1139 में डेरा डाल दिया। बड़ी संख्या में हाथियों के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया है। वहीं वन अमला भी किसी प्रकार के उत्पात को रोकने के लिए सतर्क हो गया है। हाथियों की निगरानी करने के साथ वन विभाग ग्राम में मुनादी कराने के काम में जुट गया है। चूंकि इस समय महुआ, चार व तेंदू फल का मौषम चल रहा है। अत: बड़ी संख्या में ग्रामीण इसके संग्रहण के लिए जंगलों में पहुंच रहे हैं। इसलिए ज्यादा सतर्कता की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!