डीग 18 अप्रैल
डीग। गरीब बच्चों के बीच जन्म दिन मनाकर की सामाजिक सरोकार की मिशाल पेश,
बालक मृत्युंजय उपाध्याय का आंगनवाडी केंद्र के बच्चों के साथ मनाया जन्म दिन,
कुम्हेर भाजपा के शहर मंडल अध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय ने मनाया अपने बेटे का जन्म दिन,
बच्चों को मिठाई ,फल व स्कूल बेग किए भेंट इस दौरान बच्चों के चहरों पर आई मुस्कान,
कुम्हेर नगर पालिका के वार्ड 14 में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र पर नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच मनाया जन्मदिन।
इस अवसर पर हरी ठेकेदार ,उनके परिजन,जनप्रतिनिधि ,समाज के प्रतिष्ठित लोग , महिला पर्यवेक्षक सीता खंडेलवाल , आंगनवाडी कार्यकर्त्ता ,सहायिकाएं आदि उपस्थित थे !
डीग से ब्यूरो बहादुर सिंह की रिपोर्ट