राजाखेड़ा के दिहोली में क्रिकेट लीग 2025 का आयोजन मंचासीन अतिथियों ने फीता काटकर किया शुभारंभ, खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं
धौलपुर जिले की राजाखेड़ा विधानसभा के दिहोली गांव में रविवार से क्रिकेट लीग 2025 का शुभारंभ हुआ है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाखेड़ा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार तोमर और श्रीराम, युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधा समाज रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया गया, जिसके बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी गई। प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार तोमर ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है। आज कई ग्रामीण क्षेत्र के युवा लोकल टूर्नामेंट से निकलकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं जो हम सब के लिए गर्व की बात है। श्रीराम राजपूत ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें और हार-जीत की परवाह ना करते हुए अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करें। कमेटी में किशन सिंह, वीरी सिंह, अमोद, आकाश राज, श्रीनिवास, भागीरथ, सूरज, जीतेंद्र, जसवंत, रामरूप, कृष्ण, शहंशाह, अतुल, राहुल, अंकुश, श्याम, सूरज, मनीष, रामनरेश, रामवीर, देवदत्त, आशीष, सोनू, प्रवेश, सतीश, रॉवी, हरिशंकर, रविकांत, जतिन, नंदू, गजेंद्र, मूलचंद आदि शामिल रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा