पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में 27 शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए फरसवानी के युवा इकठ्ठे हुए

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

पहलगाम (कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में 27 शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए फरसवानी के युवा इकठ्ठे हुए….

 

फरसवानी//घटना को लेकर गांव के हर वर्ग में क्रोध व्याप्त है,युवाओं ने मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की…
साथ ही साथ सरकार से अपील की है कि कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।।
श्रद्धांजलि सभा में ऋषभ देव राठौर (प्रतिनिधि विधायक रामपुर)
दुर्गेश राठौर,दीपक राठौर,अतुल केंवट,दीपक राठौर,अजय राठौर,जयंत राठौर,कामेश राठौर,विजय सिंह कंवर,मिलिंद साहू,खिलेश केंवट,रोशन राठौर,आदित्य राठौर (पंच वार्ड नंबर 13),हिमांशु राठौर,दीपेश राठौर
उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!