ममोधन बसेड़ी
ममौधन में श्मशान को जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत पर चला प्रशासन का पीला पंजा
बसेड़ी उपखंड की उप तहसील जारगा के राजस्व गांव ममौधन में गुरुवार को श्मशान को जाने वाले मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत पर प्रशासन द्वारा जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया ।
आपको बता दें कि उपखंड मुख्यालय बसेड़ी पर जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को अतिक्रमण के बारे में शिकायत मिली थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए बसेड़ी SDM सुधारानी मीणा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार चरण सिंह द्वारा कार्रवाई करते जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण हटवाया गया।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार