विवादित भूमि पर जबरन किये जा रहे अवैध कब्जे को रोकने की मांग मुख्यमंत्री से की
उतरौला (बलरामपुर)
उतरौला के ग्राम अमाया देवरिया निवासी मोहम्मद असगर, वसी हैदर व गुलामुन मशरकैन ने विवादित भूमि पर जबरन किया जा रहा अवैध कब्जा को रोकने की मांग मुख्यमंत्री से किया है। आरोप है कि भारत भूषण द्वारा उतरौला ग्रामीण के बरदही बाजार स्थित नवीन परती की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा किया जा रहा है। भारत भूषण जिस भूमि पर जबरन अवैध कब्जा कर रहा है वह जमीन नवीन परती के नाम खतौनी में दर्ज है और इस भूमि से संबंधित वाद सिविल जज (जूनियर डिवीजन) उतरौला के न्यायालय पर मुकदमा आज़ादर हुसैन बनाम भारत भूषण विचाराधीन है। जिसकी सुनवाई एक मई को होनी है। न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बावजूद भी भारत भूषण द्वारा बिना किसी स्वत्य व अधिकार के विवादित भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। पीड़ितों ने मांग किया है कि न्याय हित में आवश्यक है कि दौरान मुकदमा विपक्षी को निषेधित किया जाये ताकि वह विवादित भूमि की प्रकृति न बदले।
रिपोर्ट ~ वाजिद हुसैन