शासकीय हाईस्कूल पीडिया के प्राचार्य व वरिष्ठ व्याख्याता के विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न,

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

शासकीय हाईस्कूल पीडिया के प्राचार्य व वरिष्ठ व्याख्याता के विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न,

शिक्षक नहीं होते सेवा से निवृत्त, समाज के लिए रहते हैं समर्पित

 

पीडिया//शासकीय हाईस्कूल पीडिया विकासखंड करतला जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में राजेश्वर कश्यप प्राचार्य एवं धनसाय पाटले वरिष्ठ व्याख्याता तथा संकुल प्रभारी के अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर संकुल स्तरीय विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अशोका विश्राम कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत करतला एवं अध्यक्षता के रूप में श्री मनोज झा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत करतला की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्रीमती सावित्री अजय कंवर जिला पंचायत सदस्य कोरबा श्रीमती श्याम बाई राठिया सभापति महिला एवं बाल विकास जनपद पंचायत करतला श्री सूरज नंदे सभापति निर्माण समिति जनपद पंचायत करतला श्री रामेश्वर कंवर जनपद सदस्य करतला उपस्थित रहे। इस भावुक पल पर श्री एस.एस. तोमर सेवानिवृत प्राचार्य श्री पी पटेल सेवानिवृत प्राचार्य श्री हरनारायण पटेल सेवानिवृत व्याख्याता, श्री के. एम. यादव प्राचार्य, श्री राकेश श्रीवास्तव सेवानिवृत प्राचार्य, साधराम श्रीवास, सतीश गुप्ता, बलराज कश्यप, दुबराज कंवर, मनमोहन सिंह राठिया, योगेश्वर गबेल, लीला बिहारी कौशिक,अमर सिंह कंवर, ठाकुर सुहागपुर, अजय दुबे कोथारी, इस कार्यक्रम का आयोजन श्री श्रवण कुमार राठिया सरपंच ग्राम पंचायत पीडिया तीजराम राठिया उपसरपंच ग्राम पंचायत पीडिया ईश्वर सिंह कंवर अध्यक्ष शाला विकास समिति शासकीय हाईस्कूल पीडिया संकुल परिवार के सभी शिक्षकों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं शिक्षकों की समाज के प्रति बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, उनका योगदान राष्ट्र के लिए अतुल्य है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज झा द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों के सम्मान पर कहा कि शिक्षक कभी अपने कार्य से मुक्त नहीं होते आज भले ही वह अपने शिक्षकिय कार्य से मुक्त हुए हैं परंतु वे सामाजिक कार्य से कभी मुक्त नहीं होंगे। अतिथियों के भावभीनी स्वागत के लिए श्री पुरुषोत्तम पटेल जनशिक्षक दिनेश सोनी, राकेश कौशिक, रामजीवन सारथी, मदन सिंह कंवर, सतीश सारथी, नरेंद्र दिवाकर, वीरेंद्र कुमार कुरुमदेव, सविता लकड़ा, सरिता भगत, वीर सिंह राठिया, जीना साहू, ओमप्रकाश साहू, उपस्थित रहे। इस शुभ अवसर पर मंच को सफल संचालन श्रीमती प्रीति पंडा के द्वारा किया। श्रीमती प्रेरणा मैत्री एवं सेवन राठौर, जनशिक्षक उरगा द्वारा किया गया, सेवानिवृत शिक्षकों को अभिनंदन पत्र श्री अशोक कुमार नायक एवं श्री देव कुमार कुम्हार द्वारा दिया गया, कार्यक्रम के अंतिम कड़ी में समापन की बेला में श्री टी. सी. टंडन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, महिला पुरुष भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!