करतला से मनहरण श्रीवास की रिपोर्ट
अग्रवाल सभा बरपाली में अक्षय तृतीया अक्ति के शुभ अवसर पर सार्वजनिक शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ किया
बरपाली//प्रतिवर्ष की भांति, इस वर्ष भी अग्रवाल सभा बरपाली ने अक्षय तृतीया (अक्ती) के शुभ अवसर पर सार्वजनिक शीतल जल पियाउ का शुभारंभ किया। इस आयोजन का उद्देश्य गर्मियों में आम जनता को ठंडे जल की सुविधा प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम में सभा के निम्न सदस्य गण उपस्थित रहे।
– अध्यक्ष: किशन अग्रवाल
– सचिव: संदीप अग्रवाल
– कोषाध्यक्ष: सुभाष अग्रवाल
– सह सचिव: राकेश अग्रवाल
– अन्य प्रमुख सदस्य: मुरारीलाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल
इस आयोजन ने समाज में सेवा और सहयोग की भावना को और मजबूत किया। सभा की टीम ने अपने सामूहिक प्रयासों से इस कार्य को सफल बनाया।