खेल,शिक्षा या व्यवसाय किसी भी क्षेत्र में हों, लक्ष्य सदैव ऊंचा रखें।
— जयवीर पोसवाल
DPL क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का भव्य शुभारंभ ग्राम भारली (विधानसभा बसेड़ी) में संपन्न
 
  
  
  
  
 
विधानसभा बसेड़ी के ग्राम भारली में आयोजित DPL (धौलपुर प्रीमियर लीग) 2025 का भव्य उद्घाटन समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जयवीर पोसवाल उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्यवान दनगश सुरदीप कुशवाहा ने भी मंच की शोभा बढ़ाई।
आयोजन समिति और ग्रामवासियों ने सभी अतिथियों का पारंपरिक साफा एवं फूल-मालाओं से आत्मीय स्वागत किया।
मुख्य अतिथि जयवीर पोसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:
ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को मंच और दिशा प्रदान करते हैं। खेल के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित होती है। खेल जहां शरीर को स्वस्थ रखता है, वहीं मानसिक रूप से भी सशक्त बनाता है।
शिक्षा का जीवन में उतना ही महत्व है। मैं सभी अभिभावकों से निवेदन करता हूं कि वे अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें।
चाहे आप खेल, शिक्षा या व्यवसाय किसी भी क्षेत्र में हों, लक्ष्य सदैव ऊंचा रखें। जब आप सफलता की ऊंचाइयों को छूते हैं, तो आपका ही नहीं, पूरे परिवार का गौरव बढ़ता है और जीवन सरल, सम्मानजनक और प्रेरणादायक बनता है।
विशिष्ट अतिथि श्री सत्यवान दनगश सुरदीप कुशवाहा ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए खेल भावना, अनुशासन और सामाजिक योगदान के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि DPL 2025 जैसे आयोजन न केवल ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देते हैं, बल्कि सामाजिक समरसता, स्वास्थ्य जागरूकता और सामूहिक सहयोग की भावना को भी मजबूत करते हैं।
DPL टूर्नामेंट के पुरस्कार विवरण इस प्रकार है:
प्रथम पुरस्कार: ₹1,11,000
द्वितीय पुरस्कार: ₹51,000
कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्य राहुल दनगश, ध्रुव दनगश, सोनू दनगश, बबलू दनगश, रोकी भारली सहित बड़ी संख्या में ग्राम के वरिष्ठजन, युवा वर्ग और छात्रगण उपस्थित रहे, जिनका उत्साह और समर्पण अत्यंत सराहनीय रहा।