पाटन के सिक्की कला में शहीद जगदेव शर्मा का 25 वा शहादत दिवस मनाया गया

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

पाटन के सिक्की कला में शहीद जगदेव शर्मा का 25 वा शहादत दिवस मनाया गया

पाटन(पलामू) भाकपा माले सिक्की कला ब्रांच कमिटी सचिव सुखी सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 04मई 2025 को भाकपा माले के शहीद कॉमरेड जगदेव शर्मा जी का 25 वा शहादत दिवस एक मिनट मौन के साथ याद किया गया !
नारा:-1. शहीद जगदेव शर्मा अमर रहे !
2.शहीद कॉमरेड जगदेव शर्मा को लाल सलाम !
3. शहीद जगदेव शर्मा के अधूरे सपनों को मिलजुल कर हमसब करेंगे पूरा!
4. जगदेव शर्मा के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे!
शहादत कार्यक्रम में सबसे पहले भाकपा माले प्रखंड सचिव सह इंक्लाबी नौजवान सभा के जिला सचिव पवन विश्वकर्मा ने शहीद कॉमरेड जगदेव शर्मा के तस्वीर पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया! इसके बाद उपस्थित सभी साथियों ने बारी बारी से उन्हें श्रद्धांजलि दिया!

 

शहादत दिवस पर याद करते हुआ श्री विश्वकर्मा ने कहा की जगदेव शर्मा जी का एक तस्वीर के साथ तोरण द्वार पाटन की धरती पर लगाया जाएगा शहीद कॉमरेड जगदेव शर्मा भाकपा माले लाल झंडे के अगुआई में पलामू की धरती पर सामंती व्यवस्था, शोषण दमन, मान समान, जुल्म अत्याचार , जमींदारों के खिलाफ जन आंदोलन को आगे बढ़ाया था उस समय पलामू में सामंती शक्तियों सर चढ़ कर बोल रहा था गरीब मजदूर शोषित पीड़ित समाज को जीना दुर्लभ हुआ था उस समय शहीद कॉमरेड जगदेव शर्मा पूरे पलामू में अपने हजारों साथियों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ रहे थे जिसे सामंती सोच के लोगो को यह बात नहीं पच रही थीं सामंती शक्तियों से पलामू को आजादी दिलाने के लिए काफी लंबा समय तक संघर्ष होते देख सामंती शक्तियों ने आखिरकार हमलोग के क्रांतिकारी साथी को 04 मई सन् 2000 ईस्वी को गोली मारकर हत्या कर सोचा की अब पलामू में लाल झंडा समाप्त हो जायेगा गरीबों का आवाज हमेशा के लिए बंद हो जायेगा लेकिन पलामू के गरीब मजदूर, सोशित पीड़ित समाज ने सामंती सोच को नकार कर सामंती व्यवस्था को पीछे धकेलते हुए लाल झंडे को और मजबूत बनाया और सामंती शक्तियों से मुकाबला किया जिसमें कई नेतृत्व करने वाले साथियों को जेल की सजा भी हुई फिर भी आंदोलन
बढ़ते गया !
सभी साथियों को उनके संघर्ष से सिख ले कर शहीद कॉमरेड जगदेव शर्मा के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए शपथ के साथ आगे संघर्ष करने की जरुरत है!

कार्यक्रम में प्रखंड कमिटी सद्स्य बलराम राम, रामपति ब्यास, सुखी सिंह, बलराम सिंह, बिहारी भुइया, हदीस अंसारी, बीरेंद्र सिंह , सहित अन्य साथी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!