धौलपुर पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार

धौलपुर पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार

बाडी कोतवाली थानाधिकारी अमित शर्मा के नेतृत्व में थाना बाडी के पुलिसकर्मियों ने निभाया सामाजिक सरोकार

थाना के अस्थाई कुक की दो बहिनों की शादी में भरा 41 हजार रुपये का मायरा।

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के नेतृत्व में धौलपुर पुलिस अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ तो सख्ती से कार्रवाई कर ही रही है लेकिन इसके साथ ही सामाजिक सरोकार निभाने में भी पीछे नहीं है| कल बाडी थाने में रसोइये का काम करने वाले महेंद्र सिंह निवासी उमरेह की दो बहनों की शादी समारोह में बाडी कोतवाली थाना पुलिस को आमंत्रित किया गया था, जिस पर थाना स्टाफ को प्रतिदिन थाने पर खाना बनाकर खिलाने वाले रसोइये की बहनों की शादी में पुलिसकर्मियों ने सहयोग करने का बीड़ा उठाया और थानाधिकारी बाडी कोतवाली अमित शर्मा की पहल पर पुलिसकर्मियों ने आपस में मिलकर मायरा भरने के लिये रुपये एकत्र किये| हरवीर सिंह उप निरीक्षक थाना बाडी के साथ पुलिस की टीम ने महेंद्र के घर पहुंचकर मायरा भरते हुये दोनों बहनों को 41 हजार रुपये व कपड़े आदि भेंट किये| थाना बाडी के पुलिसकर्मियों का कहना है कि कुक उनके परिवार का सदस्य है, परिवार के सदस्य में अगर परिवार के लोग ही सहभागिता नहीं निभायेंगे तो कौन निभायेगा, कुक के मायरे भरने से उन्हें बेहद खुशी मिली है|ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!