बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही – बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार…
बेमेतरा :वर्ष 2021 में प्रार्थिया ने थाना नवागढ हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाबालिक होना जानते हुये बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना नवागढ में अपराध क्र. 438/2021 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन पर अति पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना स्टाफ को अपहृता एवं आरोपी पता तलाश करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान पुणे महाराष्ट्र से थाना नवागढ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी सुखनंदन यादव उम्र 20 साल के कब्जे से अपहृता को दस्तयाब किया गया। आरोपी सुखनंदन यादव के द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर, उसे नाबालिक होना तथा गोड जाति का होना जानते हुये, उसे भगाकर अपने साथ पुणे महाराष्ट्र ले जाकर पीडिता के साथ बार – बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। प्रकरण में आरोपी सुखनंदन यादव के विरूद्ध धारा 366,376(2)(ढ) भादवि, धारा 06 पाक्सो एक्ट, 3(2) (V) एससी/एसटी एक्ट जोडी गयी।
प्रकरण में थाना नवागढ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी सुखनंदन यादव पिता सुरेन्द्र यादव उम्र 20 साल के पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से दिनांक 09.02.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि तुलाराम देशमुख, प्र. आर. महेन्द्र शर्मा, आरक्षक हेम प्रसाद, महिला आरक्षक गीता मरकाम, आर. पुकेश्वर दिल्लीवार, अर्जुन चंद्राकर एवं अन्य थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण भुमिका रही।