पंकज राठौर
शारीरिक शिक्षक देश सेवा के लिए तैयार
आपदा राहत का प्रशिक्षण आयोजित
बारां-शारीरिक शिक्षक देश सेवा के लिए हर समय तत्पर तैयार रहते हैं,कोरोना काल में भी शारीरिक शिक्षकों ने दिए गए दायित्व का भरपूर निर्वहण किया, उक्त बात कोटा रोड स्थित सीनियर हाई सेकेंडरी स्कूल में आयोजित आपदा राहत प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित शारीरिक शिक्षको की बैठक के दौरान उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह ने व्यक्त किए,उन्होंने कहा कि जिन शारीरिक शिक्षकों ने आज प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह इस प्रशिक्षण को अन्य शारीरिक शिक्षको व विद्यालय के बालक बालिकाओं को सिखाकर देश सेवा के लिए तत्पर और तैयार रहे,वहीं वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुनील शर्मा ने उपस्थित शारीरिक शिक्षको से कहा कि आपदा राहत प्रशिक्षण देने का प्रशासन का उदेश्य यह है की आवश्यकता होने पर हम सेवा कार्यों में अपना सहयोग कर सके,सीमा पर हमारे सैनिक रातदिन डटे है तथा दुश्मनों का मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं , देश के अंदर आपदा के समय हम सभी नागरिकों का कर्तव्य बनता है कि हम देश सेवा में अपने आप को समर्पित करें,इस दौरान व्याख्याता शारीरिक शिक्षा ऋचा वर्मा, भुरमल मीणा, संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए,कार्यक्रम के दौरान लंबे समय से रिक्त उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा के पद पर कार्यग्रहण करने पर शारीरिक शिक्षको द्वारा मानसिंह का सम्मान अभिनंदन किया गया,इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक भरत सिंह,दीप्ति मदान, नीलम कपूर,साजिद हुसैन, चन्द्रप्रकाश मेहता,मुकेश मेहरा आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त पद के भरे जाने से जिले में शारीरिक शिक्षा के विकास में भरपूर सहयोग मिलेगा ,इस दौरान बड़ी संख्या में शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे,