सटोरियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही से हड़कंप

थाना खैरागढ़ जिला राजनांदगांव*10/2/202

सटोरियो पर पुलिस की लगातार कार्यवाही से हड़कंप
01 सटोरिये के कब्ज से 1840 रुपये एवं 05 नग सटटा पटटी एवं डाट पेन जप्त

 

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस आीक्षक संजय महोदवा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री दिनेश सिन्हा के निर्देशन में क्षेत्र मे सटटा खिलाने वालो के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 10-02-2022 को मुखबीर की सूचना पर निरीक्षक थाना प्रभारी थाना खैरागढ़ निलेश पाण्डेय के नेतृत्व मे टीम बनाकर आरोपी अजय मेश्राम पिता श्रवण मेश्राम उम्र 34 साल साकिन वार्ड न0 18 अबेडकर नगर नया बस स्टेण्ड खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला राजनंदगंव जो अपनी चाय की दुकान मे अंको के सामने रुपये पैसो का दाव सटटा पटटी लिख रहा था जिसे मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 1840 रुपये एवं 05 नग सटटा पटटी व 01 नग डांट पेन बरामद कर आरोपी अजय मेश्राम पिता श्रवण मेश्राम उम्र 34 साल साकिन वार्ड न0 18 अबेडकर नगर नया बस स्टेण्ड खैरागढ़ थाना खैरागढ़ जिला राजनंदगंव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 87@2022 धारा 4 क जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त दोनेा कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे प्र0आ0 90 गन्नू लाल साहू, आरक्षक 660 डुलेश्वर साहू, आरक्षक 1220 अख्तर मिर्जा, आरक्षक 1269 विजेन्द्र कुमार की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!