शाहपुर मे घटिया सडक निर्माण को लेकर प्रदर्शन।
उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव शाहपुर मे एनएच 21 पहरसर मोड से गांव शाहपुर तक संवेदक द्वारा घटिया सडक निर्माण को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे युवाओं ने उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ध्यान आकर्षित किया। महेश लखनपुर ने बताया की मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र शाहपुर मे करीब 15 साल बाद एक करोड एक लाख सत्तावन हजार नौ सौ तेहर रूपये की लागत से 2 कि.मी सडक का निर्माण होना है परन्तु संवेदक द्वारा गिट्टियों के ऊपर मौरम की जगह बालू बिछाकर सडक को लेवल किया जा रहा चौडाईकरण के साथ साथ सडक की वर्म भी नहीं है और ना किसानों को सडक पार खेतों मे फसल सिंचाई के लिए पाइपलाइन निकलने के लिए जगह जगह कुलावे भी नहीं लगाये है जिससे किसानों को सडक खोदकर पाइपलाइन को सडक पार करने पर मजबूर होंगे साथ ही अप्रैल 11 सन् 2025 तक सडक निर्माण कार्य पूरा करना था इसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों मे रोष व्याप्त है जिला एवं नदबई प्रशासन उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीना से जांच के साथ नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण सडक निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की है। समस्या समाधान ना होने पर ग्रामीण नेशनल हाईवे जाम करने पर मजबूर होंगे।इस अवसर पर महेश लखनपुर, बाबूलाल कुट्टे वाले,विजय जेलदार, पुष्पेंद्र डागुर, पंच रविन्द्र डागुर,रामू डागुर,हेमराज जाटव,विवेक,सचिन,महेश, ओमप्रकाश,भूरा जेलदार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Reportar rahul dagur shahpur lakhanpur