अंडर पाथ रास्ते को लेकर सैयाँ व आसपास गाँव के सैकड़ों लोग रेलवे ट्रैक पर एकत्रित
आगरा झांसी रेल मार्ग पर ग्राम सैया पर अंडर पास बनाये जाने की मांग को लेकर सैया, जाजऊ समेत करीब दर्जन भर गाव के लोग एकत्रित हो गये ग्रामीणों की मांग है कि सैया पर एक अंडरपास बनाया जाए मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार भी पहुच गये,