परिंडे लगाए:पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लगाए परिंडे
धौलपुर भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल पक्षियों के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के युवाओं ने परिंडा लगाओ पक्षी बचाओ प्रकृति बचाओ अभियान के तहत विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने परिंडा लगाओ अभियान की शुरुआत की जिसके चलते आज गौरव पथ घण्टाघर रोड पर युवाओं ने 21 परिंडे लगते हुए पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की। राम शर्मा ने बताया आज से परिंडा लगाओ अभियान की शुरुआत की गई हैं जिसमे कार्यकर्ताओ द्वारा हर रविवार को 11 परिंडे लगाए जाएंगे जिला सह सयोंजक नरेश ने बताया पक्षियों के लिए दाना और पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके इसके लिए हमारे द्वारा अपनी -अपनी छतों पर भी परिंडे लगाएं हैं । जिससे पक्षी प्यास से व्याकुल ना हो। वहीं महिलाओं अनुरोध हैं कि हररोज छतों पर दाना -पानी डालने का संकल्प लें हमारी सभी से अपील हैं कि अपने घरों के आंगन व सार्वजिनक स्थानों पर अधिक से अधिक परिंडा लगाएं । इस दौरान राम शर्मा नरेश कुमार कृष्णा विजेंद्र विक्की विकास टीटू राहुल सोनू कुशवाह अमित छोटू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें । संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा