खेलों के माध्यम से युवा शक्ति को दिशा देने का सराहनीय प्रयास — जयवीर पोसवाल

खेलों के माध्यम से युवा शक्ति को दिशा देने का सराहनीय प्रयास — जयवीर पोसवाल

ग्राम धीमरी (बाड़ी) में भोमिया बाबा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज उत्साह एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जयवीर पोसवाल रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष महत्व प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथियों में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हंसराम गुर्जर, वार्ड पंच हरिओम गुर्जर, भारत गुर्जर, रामवीर, अजय अध्यापक, मोहन सिंह, रामलखन गुर्जर, रघुनंदन सरपंच, महावीर सिंह वकील गुर्जर सहित अनेक सम्माननीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने सहभागिता निभाई।

आयोजन समिति द्वारा सभी आगंतुकों का माल्यार्पण एवं राजस्थानी साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया, जिसने समारोह को सांस्कृतिक गरिमा प्रदान की।

मुख्य अतिथि जयवीर पोसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा:
“खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, समर्पण और सौहार्द का प्रतीक है। जब गांव का युवा आईएएस, आईपीएस, राष्ट्रीय खिलाड़ी या उद्यमी बनता है, तो वह पूरे समाज का गौरव बनता है। हमें परस्पर सहयोग के साथ अपने लक्ष्यों की दिशा में निरंतर प्रयास करना चाहिए।”

अन्य अतिथियों ने भी युवाओं को सामाजिक समरसता, खेल भावना और सामूहिक विकास का संदेश दिया।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सिंघोरई बनाम रानपुर के बीच खेला गया, जिसमें सिंघोरई की टीम ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

कार्यक्रम में रघुनंदन सरपंच भारत गुर्जर महावीर गुर्जर मोहन गुर्जर राम लखन गुर्जर वकील गुर्जर राजवीर गुर्जर, भरा डीलर, रामअवतार अध्यापक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संवाददाता ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!