खाद्य औषधि विभाग द्वारा जिले में की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही,खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच के साथ दुकानदारों को दे रही समझाइश,

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

खाद्य औषधि विभाग द्वारा जिले में की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही,खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच के साथ दुकानदारों को दे रही समझाइश,

 


कोरबा// जिले में खाद्य औषधि विभाग द्वारा अभी कुछ दिनों में बहुत से फर्मों का निरीक्षण और सैंपलिंग किया गया, जिसमे अमन मार्केटिंग राताखार से चॉकलेट और कैंडी, गोयल प्रोविजनल स्टोर निहारिका से घी शक्कर, मुरली जनरल स्टोर से सरसों तेल, सागरमल किराना दोढीपारा सरसों तेल, श्री राम ट्रेडिंग कंपनी तुलसी नगर से रहर दाल,सिल्वर स्पून रेस्टोरेंट दर्री से पनीर, कुक्ड राइस सिंघानिया सुपर मार्केट बांकीमोगरा से सरसों तेल, राइस ब्रान, सोयाबीन तेल,सही किराना बंकी मोगरा से शक्कर, अरहर दाल,मटर , भारत लाल साहू किराना स्टोर रूमगढ़ा से मिल्क,सूजी, छुरी देवांगन जनरल स्टोर से अरहर, मूंग, चावल लिया गया।
और गर्मी को देखते हुए मानस बेवरेजेस टीपी नगर, ममता इंडस्ट्रीज इंडस्ट्रियल एरिया, सुनिता बेवरेजेस दादर, शुभम रेस्टोरेंट निहारिका,daxi Bistro रेस्टोरेंट टीपी नगर, विशाल ट्रेडर्स, शुभम रेस्टोरेंट निहारिका,सत्यम बेकर टीपी नगर,शिवम् मार्ट इंडस्ट्रीयल एरिया से पानी का सैंपल जांच हेतु लिया गया। और चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा जिलों में पाली , कटघोरा,और कोरबा सिटी स्थित विभिन्न ठेले, गुमटियों और जूस ठेलो में बिकने वाले गुपचुप पानी, चाट मसाला, विभिन्न प्रकार के जूस का नमूना जांच हेतु लिया गया जिसमें फेल नमूनों को तुरन्त वहीं नष्ट किया गया और गर्मी को देखते हुए पुरानी खाद्य सामग्री को यूज नहीं करने, न्यूज पेपर, अखाद्य रंग का उपयोग नही करने, साफ सफाई का ध्यान रखने विशेष रूप से हिदायत दी गई ।
खाद्य विभाग द्वारा अभी कुछ महीने में मीरा रिसॉर्ट उरगा, रतेरिया एंड संस सीतामढ़ी, कुदेशिया ब्रदर टीपी नगर, श्री राम सुपर बाजार निहारिका, प्राची सुपर बाजार बालको, शाह बेकर पावर हाउस रोड, गायत्री मेगा मार्ट मुड़ापार, निर्मल डेयरी बल्गी का केस कोर्ट में पेश हुआ है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!