ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
डॉ शक्राजीत नायक को उनकी पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने किया नमन
रायगढ़ 29 मई
जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ में 29 मई को छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. डॉ. शक्राजीत नायक को उनकी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ स्व. डॉ. नायक की स्मृति तस्वीर पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया।
उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अनिल शुक्ला ने बताया कि अपने छात्र जीवन से ही डॉ. नायक मेघावी रहे उन्होंने एम. एस. सी. व किट विज्ञान में पी. एच. डी. की उपाधि प्राप्त की वहः नागपुर में प्राध्यापक भी रहे व बतौर प्राचार्य गुरुनानक महाविद्यालय बल्लारपुर में सेवाएं दीं।डॉ. नायक समाजसेवी होने के साथ सरिया व रायगढ़ से 3 बार विधायक भी चुने गए थे।वे साल 2001 से 2003 तक छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में केबिनेट मंत्री भी थे।हम सभी ने उनके मार्गदर्शन में बहुत कुछ सीखा है व आज हम सब उन्हें स्मरण कर उन्हें शत शत नमन करते है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से
जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला,वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण गुप्ता,नेता प्रतिपक्ष शेख सलीम नियरिया,प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, ब्लाक अध्यक्ष विकास ठेठवार,राकेश पाण्डेय,प्रदीप चंद्र टोप्पो,वसीम खान,अक्षय कुलदीप,अनुराग गुप्ता, संतोष चौहान, मिर्ज़ा अहमद बेग, दीपक इजारदार, दीपक भट्ट, सोनू पुरोहित,आदि कांग्रेसी उपास्तिथ थे