480 बीघा वन भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त, उप वन संरक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई

बारां, 2 जून। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में वन विभाग द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उप वन संरक्षक अनिल यादव के नेतृत्व में शाहाबाद क्षेत्र के मटियाखरा, फ़रेदुआ और पाजनटोरी गांवों में कुल लगभग 480 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
अभियान के दौरान शाहाबाद, केलवाड़ा और नाहरगढ़ रेंज की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। टीम ने संगठित रूप से कार्यवाही की।
यादव ने बताया कि अभियान तहत विभाग की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की कि वे वन भूमि पर अवैध कब्जे से बचें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।
पंकज राठौर