चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
माध्यमिक शाला भवन के लिए ग्राम सुपातराई मे किया गया भूमि पूजन
 
  
 
सुपातराई// विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सूपातराई मे जनपद पंचायत करतला के अध्यक्ष अशोक बाई कँवर के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद उपाध्यक्ष मनोज़ झा के अध्यक्षता मे ग्राम पंचायत सूपा तराई मे जिला खनिज्य से स्वीकृत माध्यमिक शाला भवन के लिए भूमि पूजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम के सरपंच ज्ञान सिंह उप सरपंच हुलास बाइ, फोटो गिरी राकेश यादव ग्राम के पांच स्कूल प्रधान पाठक शिक्षण स्टाफ के साथी एवं बच्चे ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के पूजन के प्रारंभ हुआ, पूजन के पश्चात अतिथियों द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया, तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम का संचालन फोटो गिरी गोस्वामी द्वारा किया गया, अंत में ग्राम के सरपंच ज्ञान सिंह द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई