चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
शाला प्रवेश उत्सव: स्कूल में बच्चों को चंदन का तिलक लगाकर किया गया स्वागत, बांटे गए पुस्तक और गणवेश

करतला//जनपद पंचायत करतला के सेजेस करतला मे विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज झा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत करतला ने की विशिष्ट अतिथि सावित्री कँवर सदस्य जिला पंचायत, रीना सिदार सभापति जनपद पंचायत लक्ष्मीन कँवर सभापति,सुरज नन्दे सभापति,दुलार सिंह जनपद सदस्य,आकाश सक्सेना जिला उपाध्यक्ष,नटवर शर्मा,प्रवीण ओगरे मयूर पारिकअजय कँवर संजु वैष्णव शिवम राय कलम राठिया,उपस्थित रहे कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की मूर्ति की पूजन अर्चन कर की गईं, पूजन के पश्चात आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया तत पश्चात अतिथियों द्वारा बच्चो को तिलक लगा कर पुस्तक वितरण किया गया, तथा बच्चो को सायकल वितरण किया गया इसके पश्चात रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया, जनपद पंचायत करतला उपाध्यक्ष मनोज झा, आकाश सक्सेना द्वारा उद्बोधन दिया गया उद्बोधन के पश्चात सभी अतिथियों को नेवता भोजन कराया गया कार्यक्रम के अंत में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संदीप पांडे द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया मंच संचालन अशोक नायक द्वारा किया गया।