कार्मिक प्रशिक्षण से नदारद रहे 08 कार्मिक निलंबित, एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

आशीष श्रीवास्तव R9.BHARAT GONDA

▶️👉 कार्मिक प्रशिक्षण से नदारद रहे 08 कार्मिक निलंबित, एफआईआर दर्ज कराने के आदेश

▶️👉 कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण 16 फरवरी से, एलबीएस पीजी कालेज में होगा प्रशिक्षण-सीडीओ

विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कार्मिक प्रशिक्षण में प्रतिभाग ने करने वाले 08 कार्मिकों के खिलाफ निलंबन के साथ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की गई है। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि 28 जनवरी से 06 फरवरी तक आयोजित कार्मिक प्रशिक्षण में कृपा सिंह सहायक अध्यापक वजीरगंज, आभाष त्यागी सहायक अध्यापक बेलसर, विपिन कुमार सहायक अध्यापक कटरा बाजार, कृष्ण कुमार मिश्र सहायक अध्यापक हलधरमऊ, असलम सिद्दीकी प्रधान लिपिक जिला क्षय रोग कार्यालय गोण्डा, जीतेन्द्र बहादुर सिंह कार्यालय सहायक प्रथमा यूपी ग्रामीण सोनौली मोहम्मदपुर, दिनेश चन्द्र शर्मा अवर अभियन्ता आईटीआई मनकापुर, इंद्रजीत पटेल अवर अभियन्ता आईटीआई मनकापुर तथा सुरेश अवर अभियन्ता आईटीआई मनकापुर द्वारा जानबूझकर प्रतिभाग नहीं किया गया। प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहे सभी 08 कार्मिकों को निलंबित करने के साथ ही उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश कर दिए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2022 के लिए मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण बुधवार 16 फरवरी से एलबीएस पीजी कालेज में दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक तथा 02 बजे से सायं 05 बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो हजार कार्मिकों का प्रशिक्षण होगा तथा प्रशिक्षण के उपरान्त कार्मिकों का टेस्ट भी लिया जाएगा जिसमें फेल होने पर फेल होने वाले कार्मिक को पुनः प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण में समय से पहुंचे तथा अनिवार्य रूप से पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी कार्मिकों को आयुष किट मुफ्त दी जाएगी इसके साथ ही कार्मिकों का कोविड वैक्सीनेशन भी होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए आने वाले सभी कार्मिकों की उपस्थिति प्रशिक्षण शुरू होने तथा प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद दो बार ली जाएगी तथा प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध निलंबन व प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण स्थल पर समय से पहुंचे तथा प्रशिक्षण प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!