मुहर्रम शांतिपूर्वक कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न !

मुहर्रम शांतिपूर्वक कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न !

R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट l

शांति और सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाए त्यौहार l थाना प्रभारी

चंदवारा : थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती एवं संचालन थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने किया। बैठक में मुहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, ताजिया जुलूसों के शांतिपूर्ण ,अफवाहों से निपटने एवं सोशल मीडिया पर निगरानी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। वहीं शांति समिति बैठक को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती ने कहा कि प्रखंड में हर पर्व त्यौहार मिल जुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है। हमें उस परंपरा को कायम रखना है। अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना प्रशासन को दें। वहीं थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शांति, कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी और सभी समितियों को प्रशासन द्वारा तय किये गये मार्गों का कड़ाई से पालन करना होगा। चंदवारा थाना क्षेत्र में लगभग उन्नीस अखाड़ा है सभी अखाड़ा कमिटी के सदस्य अपने अपने अखाड़े में वॉलेंटियर रखेंगे साथ ही अखाड़ा के सदस्य अपने अपने अखाड़े में ड्रोन कैमरा की निगरानी में जुलूस में शामिल होंगे l हर एक अखाड़ा में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी l सरकार के गाइडलाइन के अनुसार किसी भी भड़काऊ गाने का प्रयोग नहीं करेंगे साथ ही हाइ कोर्ट के निर्देशानुसार ताजिया की ऊंचाई लगभग तेरह फुट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए l मौके पर एस आई रितेश गुप्ता, पवन कुमार, मेघनाथ दुबे,विद्याभूषण राय, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, जे एल के एम के केंद्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा यादव, मुखिया मनोज पासवान, मुखिया प्रतिनिधि संजय दास, राजदेव पासवान, बीरेंद्र साव, अजय बरनवाल, मो, मुमताज, मो, सरफराज, मो, अख्तर हुसैन, सुरेश यादव, मुस्लिम मियां, मो, अनवर, महेंद्र यादव, सहित मुहर्रम समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधि कई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!