रुदावल(भरतपुर) 6 जुलाई 2025
युवक ने हथियार के साथ रुदावल थाने के अंदर और गेट के बाहर बनाई इंस्टाग्राम पर रील,
वीडियो में हाथ में हथियार को लेकर बाजार में घूमता दिख रहा युवक,
बाद में गाड़ी में सवार होकर हथियार के साथ कार चलाता भी दिख रहा युवक,
पुलिस थाने में से जमा लाइसेंसी हथियार को लेने आया था युवक,
गौरतलब है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी थाने का संतरी और पुलिसकर्मी बने रहे मूक दर्शक,
इंस्टाग्राम पर शिवा गुर्जर नाम के अकाउंट से पोस्ट कर डाली वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रही जमकर वायरल,
भरतपुर जिले के रुदावल थाना परिसर का है पूरा मामला,
रुदावल के नगला तुला का रहने वाला है युवक ,
एक दूसरे वीडियो में नोटों की गड्डियां दिखा रहा है युवक,
दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे है वायरल
रुदावल से संवाददाता रामेश्वर वशिष्ठ