राजाखेड़ा के दलेल का पुरा में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, परिजनों ने जताया हत्या का शक
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के दलेलपुरा गांव में रविवार को एक 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, मृतक के पिता ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है राजाखेड़ा थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि दलेलपुर निवासी काशीराम ने शिकायत दी है कि उसके बेटे सतीश को रविवार को गांव के कुछ लोगों ने फोन कर बुलाया था। बाद में उसका शव गांव से दूर खेतों में संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा