बारां -पंकज राठौर
भाजपाइयों ने गुरु पूजन कर लिया संतो का आशीर्वाद
बारां- 10जुलाई।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिले के सभी बीस मंडलों पर भाजपा नेताओ ने गुरुजनों व साधु संतों का पूजन कर आशीर्वाद लिया वही बारां शहर मे भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार बारां विधायक राधेश्याम बैरवा, वरिष्ठ नेता यशभानु जैन व रामस्वरूप यादव पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा व नंदलाल सुमन शहर अध्यक्ष ओ पी पारेता कार्यक्रम संयोजक महावीर नामा सह संयोजक मुकेश केरवालिया आदि नेताओ की अगुवाई मे गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम के तहत साधु-संतो एवं गुरुजनों का सम्मान किया !!
भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित आश्रमो पर पंहुच कर गुरु पूजन कर साधु संतो का सम्मान किया इसी क्रम मे काठया बाबा आश्रम पर संत श्री आचार्य परमानंद ,परमहंस की बगीची पर महामंडलेश्वर श्री रामनरेश महाराज,श्रीजी मंदिर पहुंचकर कल्याणराय जी महाराज के दर्शन कर गुरुजी दुर्गाशंकर एवं बावड़ी वाले बाबा आश्रम सहित अन्य आश्रमो पर पहुंचकर आश्रम के प्रमुख संतो को दुपट्टा पहनाकर श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर बारां पंचायत समिति प्रधान मोरपाल सुमन,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नागर,भाजपा नेता रामस्वरूप खींची,रामलाल मेहता लोकेश शर्मा कार्यक्रम सह संयोजक सिद्धार्थ शर्मा भानु प्रताप सिंह रहलाई,रामेंद्र सिंह हाड़ाँ,विजेंद्र नागर सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे!!