पुष्पवाटिका और चौपाटी का हुआ लोकार्पण-एक ही स्थान पर मिलेगा मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद

चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

पुष्पवाटिका और चौपाटी का हुआ लोकार्पण-एक ही स्थान पर मिलेगा मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद

कोरबा//कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा नगर पालिका परिषद के सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर की इकलौती पुष्पवाटिका और नवनिर्मित चौपाटी का लोकार्पण जो 15 वर्षों से सौंदर्यीकरण नहीं हो पाया था, का लोकार्पण कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के मुख्य आतिथ्य में इस बहुप्रतीक्षित मांग का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेमचंद पटेल ने कहा कि विकास कार्यों में भाजपा राजनीति नहीं करती और सभी क्षेत्र का समान रूप से विकास में फोकस करती है। उन्होंने कहा कि विष्णु के सुशासन में कोरबा जिले का समुचित विकास हो रहा है। कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भी समान रूप से विकास को रफ्तार दी जा रही है।
इस ऐतिहासिक आयोजन में कटघोरा नगरपालिका अध्यक्ष राज जसवाल और कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह, नगर पालिका सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र, सभी 15 वार्डों के पार्षदगण, इंजीनियर, भाजपा कार्यकर्ता, अधिकारीगण और कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में नगरवासी भी उपस्थित रहे।
पुष्पवाटिका के जीर्णोद्धार और चौपाटी के निर्माण कार्य जिला खनिज न्यास मद के सहयोग से कराए गए हैं। कटघोरा पुष्पवाटिका के उन्नयन के लिए 62.89 लाख की राशि स्वीकृत की गई, जिससे पार्क में झूले, फव्वारे, पाथवे, पगौड़ा और साफ-सफाई समेत सौंदर्यीकरण का व्यापक कार्य किया गया।
इसके साथ ही फास्टफूड व्यवसायियों को संगठित रूप में व्यापार करने के लिए पुष्पवाटिका के सामने एक आकर्षक चौपाटी का निर्माण कराया गया है, जिसमें लगभग 66 दुकानों की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 19.41 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। अब नगर में फास्टफूड स्टॉल और ठेले एक निर्धारित स्थान पर संचालित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!