चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
छात्रावासों में अतिरिक्त सीटों की वृद्धि को लेकर विधायक फूलसिंह राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
* रामपुर विधानसभा क्षेत्र के छात्रावासों में कम पड़ रही सीट
कोरबा// कॉर्ब्स जिला रामपुर विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण व दूरस्थ वनांचल के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास बनाए गए हैं। वर्तमान में इन छात्रावासों में रहकर छात्र-छात्राएं अध्यापन कार्य कर रहे हैं। छात्रावास में अब सीट कम पड़ने लगी है। जिसकी वजह से सभी जरूरतमंद विद्यार्थियों को छात्रावास सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रही है। ऐसे में या तो विद्यार्थियों को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है या फिर किराए के रूप में आर्थिक खर्च करना पड़ रहा है।
विद्यार्थियों की इस समस्या को देखते हुए रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने विधानसभा क्षेत्र में संचालित छात्रावासों में सीट वृद्धि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने किस छात्रावास में कितने अतिरिक्त सीट की आवश्यकता है इसका भी उल्लेख किया है।
विधायक श्री राठिया ने पत्र में कहा है कि रामपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अनुसूचित जनजाति बालक एवं बालिका छात्रावासों में अतिरिक्त सीटों की वृद्धि किया जाना अति आवश्यक है। पत्र में बताया गया है कि विकास खण्ड करतला के कस्तुरबा गांधी अवासीय विद्यालय सेन्द्रीपाली में 50, प्री. मेट्रिक बालक छात्रावास करतला में 20, कन्या छात्रावास करतला में 20, कन्या छात्रावास रामपुर में 10, कोरबा ब्लॉक के प्री. मेट्रिक बालक छात्रावास भैसमा में 20, कन्या छात्रावास कुदमुरा में 20, कन्या छात्रावास भैसमा में 10, प्री. मेट्रिक बालक छात्रावास तुमान में 10, प्री. मेट्रिक बालक छात्रावास तिलकेजा में 20, कन्या छात्रावास तिलकेजा में 20 अतिरिक्त सीट वृद्धि की नितांत आवश्यकता है। श्री राठिया ने सीएम साय से आग्रह किया है कि उक्त हाईस्कूलों को हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उन्नयन करने के लिए कार्यवाही किया जाए। साथ ही अतिरिक्त सीट वृद्धि को लेकर निवेदन किया, ताकि ग्रामीण तबके के बच्चों को शिक्षा से वंचित ना होना पड़े।