चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
रेलवे निर्माण ने किसानों की जमीन को बना दिया तालाब, तीन साल से जलभराव, उरगा के किसान बेहाल!
उरगा//विकासखंड कोरबा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उरगा के लालमाटी मोहल्ले में नई रेल लाइन बिछाने के दौरान हुए कार्यों के कारण लगभग 15 से 20 किसानों की ज़मीन पर पिछले तीन वर्षों से पानी जमा है, जिससे वहां खेती करना असंभव हो गया है। किसानों का आरोप है कि रेलवे निर्माण कार्य के दौरान उपयोग की गई मुरूम और मिट्टी को ठेकेदारों व कर्मचारियों द्वारा खेतों की ओर डाल दिया गया, जिससे खेत तालाब में तब्दील हो गए हैं।
ग्राम पंचायत उरगा के सरपंच प्रतिनिधि एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव (आदिवासी विभाग) सम्मे लाल जगत ने बताया कि हालांकि किसानों की जमीन अधिग्रहण में नहीं आई, लेकिन निर्माण सामग्री के अनुचित तरीके से डाले जाने से उनकी उपजाऊ ज़मीन पर तीन सालों से जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
ग्रामीणों ने जब ठेकेदारों व कर्मचारियों से इस समस्या के समाधान की मांग की तो उन्हें आश्वासन मिला कि पानी निकासी के लिए रास्ता बनाया जाएगा, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। यह मामला पूर्व में एसडीएम के संज्ञान में भी लाया गया था, परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए अब सोमवार को कलेक्टर व एसडीएम को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। प्रभावित किसानों और ग्रामवासियों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा, जिससे उनकी खेती फिर से संभव हो सके।