खैरागढ़ पुलिस का ऑनलाईल सट्टा पर बड़ी कार्यवाही

थाना – छुईखदान

जिला – के०सी०जी० (छ.ग.)
अप० क्र० – 187/2025 धारा 6, 7 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022

*खैरागढ़ पुलिस का ऑनलाईल सट्टा पर बड़ी कार्यवाही*

*शिवा बुक ऑनलाईल सट्टा एप के ब्रांच को किया गया ध्वस्त ।*

*आरोपियों द्वारा संगठित होकर बड़े पैमाने पर शिवा बुक ऑनलाईल सट्टा एप के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में चलाया जा रहा था सट्टा का नेटवर्क*
*आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 50000रू एवं बैंक खतों में 228727 लाख रूपये कुल 278727रू नगद, 25 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटाप, 26 नग एटीएम कार्ड, 18 नग विभिन्न बैंको का बैंक पास बुक, 14 नग चेक बुक, 04 नग वाई फाई राउटर, 08 आधार कार्ड, 01 नग पासपोर्ट, 11 नग सिम कार्ड, 04 हिसाब किताब का रजिस्टर जुमला कीमती 662727 रूपये । को किया गया जप्त*

 

 

*आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 करोड़ से अधिक का बैंक ट्रांजेक्सन का रिकार्ड पाया गया है। ऑनलाईन जुआ में उपयोग करने वाले कुल बैंक खातों को कराया गया सीज*
*प्रकरण में अन्य संलिप्त आरोपियों को भी किया जावेगा गिरफ्तार*

*नाम आरोपी*

01 क्षत्रपाल पटेल पिता घनश्याम पटेल 21 वर्ष साकिन ग्राम पलान्दुर थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव ।

02 निकुंज पन्ना पिता निर्जा पन्ना उम्र 24 वर्ष पता किलकिला थाना बगीचा जिला जशपुर 03 समीर बड़ा पिता रोशन बड़ा उम्र 22 वर्ष पता किलकिला थाना बगीचा जिला जशपुर 04 धनन्जय सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 34 वर्ष पता चिंगरीपारा थाना सुपेला जिला दुर्ग 05 चंद्रशंखर अहिरवार पिता किशोरीलाल अहिरवार उम्र 33 वर्ष पता वार्ड नं0 05 शंकर नगर सुपेला जिला दुर्ग छ०ग०
06 डूमेश श्रीवास पिता राकेश श्रीवास उम्र 21 वर्ष पता वार्ड नं0 13 शारदा विद्यालय के पास सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छ0ग0

*जप्त संपत्ति*
नगदी रकम 50000रू एवं बैंक खतों में 228727 लाख रूपये कुल 278727नगद, 25 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटाप, 26 नग एटीएम कार्ड, 19 नग विभिन्न बैंको बैंक पास बुक, 14 नग चेक बुक, 04 नग वाई फाई राउटर, 08 आधार कार्ड, 01 नग पासपोर्ट, नग सिम कार्ड, 04 हिसाब किताब का रजिस्टर जुमला कीमती लगभग 750000 रूपये ।

*’विवरण’* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय केसीजी द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों एवं जुआ सट्टा अधिक से अधिक कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ था इसी तारतम्य में थाना छुईखदान क्षेत्रांतर्गत ऑनलाईन जुआ खेलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी जो ऑनलाईन शिवा बुक के माध्यम से जुआ खेलता था । शिवा बुक ऑनलाईन गैम्बलिंग एप संलालित करने वाले बुकी के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया जो अण्डा दुर्ग से संचालित होना पाया गया तथा देश के विभिन्न राज्यों में ब्रांच बैठाकर सट्टा संचालित करना पाया गया। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर शिवा बुक ऑनलाईन सटटा एप का एक ब्रांच नागपुर महाराष्ट्र में संचालित होना पाया गया । जिस पर थाना प्रभारी छुईखदान एवं सायबर सेल प्रभारी द्वारा टीम तैयार कर पुलिस टीम नागपुर रवाना किया गया। नागपुर में शिवा बुक के ब्रांच का पता कर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपीगण द्वारा एक फ्लैट को किराये में आनलाईन जुआ सट्टा सचांलित करना पाया गया। आरोपीगण मोबाईल फोन एवं लैपटॉप पर ऑनलाईल एप के माध्यम से सट्टा खेला रहे थे तथा सट्टा के रूप्ये का लेनदेन करने के लिये विभिन्न बैंक खातों एवं यूपीआई का उपयोग कर रहे थे। मौके पर आरोपीगण 01 क्षत्रपाल पटेल पिता घन-याम पटेल 21 वर्ष साकिन ग्राम पलान्दुर थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव। 02 निकुंज पन्ना पिता निर्जा पन्ना उम्र 24 वर्ष पता किलकिला थाना बगीचा जिला जशपुर 03 समीर बड़ा पिता रोशन बड़ा उम्र 22 वर्ष पता किलकिला थाना बगीचा जिला जशपुर 04 धनन्जय सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 34 वर्ष पता चिंगरीपारा थाना सुपेला जिला दुर्ग 05 चंद्रशेखर अहिरवार पिता किशोरीलाल अहिरवार उम्र 33 वर्ष पता वार्ड नं0 05 शंकर नगर सुपेला जिला दुर्ग छ0ग0 06 डूमेश श्रीवास पिता राकेश श्रीवास उम्र 21 वर्ष पता वार्ड नं0 13 शारदा विद्यालय के पास सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छ0ग0 ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से जुआ सट्टा खेलाते पाये गये तथा मकान की तलासी लेने पर मौके पर नगदी रकम 50000रू एवं बैंक खतों में 228727 लाख रूपये कुल 278727रू नगद, 25 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटाप, 26 नग एटीएम कार्ड, 19 नग विभिन्न बैंको का बैंक पास बुक, 14 नग चेक बुक, 04 नग वाई फाई राउटर, 08 आधार कार्ड, 01 नग पासपोर्ट, 11 नग सिम कार्ड, 04 हिसाब किताब का रजिस्टर जुमला कीमती 662727 रूपये बरामद किया गया । तथा सट्टा खेलाने में प्रयुक्त बैंक खातों की जांच करने पर लगभग 20 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया । प्रकरण में अण्डा दुर्ग निवासी वेदप्रकाश जोशी तथा अन्य आरोपीगण फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है । प्रकरण में गेमिंग एप में उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!