चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
शासकीय हाई स्कूल नोनदरहा का भवन जर्जर, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने मरम्मत की लगाई गुहार
12 साल पुराने स्कूल भवन की हालत खस्ताहाल बच्चों की जान जोखिम में नोनदरहा हाई स्कूल की हालत बदतर
जोगीपाली//कोरबा ज़िले के विकासखंड करतला अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल नोनदरहा का भवन इन दिनों बदहाल स्थिति में है। विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है और भवन की स्थिति दिन-प्रतिदिन खतरनाक होती जा रही है।
विद्यालय के प्राचार्य ने 27 जनवरी 2025 को लोक निर्माण विभाग, उपसंभाग भैसमा को आवेदन प्रेषित कर भवन की शीघ्र मरम्मत की मांग की थी। अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर शिक्षकों और ग्रामीणों में चिंता बढ़ती जा रही है।
छात्रों की सुरक्षा पर संकट
जनपद सदस्य सूरज नंदे ने बताया कि विद्यालय की छत, दीवारें और अन्य संरचनाएं बेहद क्षतिग्रस्त हैं, जिससे छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में हालात और भी गंभीर हो जाते हैं। विद्यालय में अहाता, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है।
समय रहते मरम्मत न होने पर हो सकता है हादसा
विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि यदि समय रहते भवन की मरम्मत नहीं कराई गई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कोई ठोस कदम उठाया जाए।
जनपद उपाध्यक्ष ने जताई चिंता
करतला जनपद उपाध्यक्ष एवं स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनोज झा ने बताया, “साला प्रवेश उत्सव के दौरान मैंने स्वयं विद्यालय का निरीक्षण किया है। वहां की स्थिति ऐसी नहीं है कि एक दिन भी सुरक्षित रूप से कक्षाएं चलाई जा सकें। यह भवन करीब 12 वर्ष पूर्व 58 लाख रुपये की लागत से बना था, जो अब जर्जर हो चुका है।”
मनोज झा ने आगे कहा कि कोरबा कलेक्टर श्री अजीत वसंत इस प्रकार के मामलों में अति संवेदनशील हैं और उनसे मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
चपरासी और अतिक्रमण जैसे अन्य मुद्दे भी प्रमुख
विद्यालय में चपरासी की कमी पर मनोज झा ने बताया कि जरूरत तो है, लेकिन फिलहाल प्राथमिकता भवन की मरम्मत है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि करतला ब्लॉक के समस्त स्कूलों का निरीक्षण किया जा चुका है और जहां-जहां अहाता निर्माण, मूलभूत सुविधाओं की कमी या अतिक्रमण की समस्या देखी गई है, उसकी सूची तैयार कर ली गई है। जल्द ही इन सभी मामलों पर कलेक्टर से मिलकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।