सनातन धर्म की रक्षा एवं सुरक्षा को लेकर चार दिवसीय सनातन धर्म हिंदू जागरण यात्रा का शुभारंभ।
संत श्री दिगंबर राजू गिरी महाराज
 
 
बाड़ी:_ 20 जुलाई 2025 रविवार प्रातः 10:00 बजे बाड़ी जलदाय विभाग केंपस के अंदर श्री संकट मोचन हनुमान जी महाराज मंदिर पर संत श्री दिगंबर राजू गिरी महाराज का आगमन हुआ जहां पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अंजनी पाराशर एवं जिला संरक्षक चिम्मन दास ने अपने सहयोगी टीम के साथ संत श्री दिगंबर राजू गिरी महाराज का सनातन संस्कृति के अनुसार स्वागत सम्मान किया। इसके उपरांत धौलपुर जिले में दिनांक 28 जुलाई 2025 श्रावण मास के तृतीय सोमवार को सर मथुरा खंड के श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर से आरंभ होने वाली सनातन धर्म हिंदू जागरण यात्रा को दिव्या भव्य बनाने एवं सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने साथ ही हिंदू समाज का पूर्ण रूप से जागरण करने को लेकर संत श्री दिगंबर राजू गिरी महाराज धौलपुर जिले के भ्रमण पर रवाना हुए। जो सनातन धर्म हिंदू जागरण यात्रा मार्ग पर समस्त मंदिरों पर संतों से यात्रा में सम्मिलित होने को लेकर संपर्क करेंगे। आमंत्रण पत्र भेंट करेंगे। संत श्री दिगंबर राजू गिरी महाराज ने संकट मोचन हनुमान मंदिर से हिंदू जागरण यात्रा की दिव्यता भव्यता को लेकर पोस्टर विमोचन किया और सनातन धर्म प्रेमियों से माताओं बहनों से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में सम्मिलित होने, संतों के दर्शनों का लाभ लेने का आग्रह किया है। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अंजनी पाराशर ने कहा कि संपूर्ण धौलपुर जिले का हिंदू समाज एवं संत समाज दिनांक 28 जुलाई 2025 सोमवार को प्रातः 11 00 बजे सरमथुरा श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे अपने धर्म की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए अपनी सामूहिक एकता का परिचय दें। इसके पश्चात जो सनातनी सरमथुरा नहीं पहुंच पा रहे हैं। वह अपने अपने नगर में यात्रा भ्रमण के दौरान यात्रा की स्वयं चिंता करें।संतों के दर्शनों का लाभ लेवें। संतों के सम्मान में जलपान पुष्प वर्षा इत्यादि करना सुनिश्चित करें। यह यात्रा हिंदू जागरण यात्रा है। जो दि.28 जुलाई दोपहर 12 00 बजे श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर से सरमथुरा नगर भ्रमण शाम 04 30 बजे मां राजराजेश्वरी कैला माता मंदिर बाड़ी से बाड़ी शहर नगर भ्रमण कर श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर पर रात्रि भजन संध्या के पश्चात रात्रि विश्राम करेगी। इसके उपरांत दि 29 जुलाई मंगलवार को प्रातः 09 00 बजे श्री भूतेश्वर महादेव मंदिर से आरती कर बसेड़ी नगर भ्रमण करते हुए जारगा होकर सैंपऊ महादेव मंदिर पहुंचेगी जहां से शाम 04 00 बजे सैंपऊ नगर भ्रमण कर बसई नवाब होकर बिरौंधा धाम दाढ़ी वाले बाबा आश्रम पर रात्रि भजन संध्या के पश्चात रात्रि विश्राम करेगी। दिनांक 30 जुलाई बुधवार को बिरौंधा धाम से आरती कर मनियां शहर भ्रमण करते हुए मांगरोल होकर राजाखेड़ा पहुंचेगी। शाम 04 00 बजे राजाखेड़ा नगर भ्रमण आरम्भ होगा और राजाखेड़ा नगर भ्रमण उपरांत धौलपुर जिला मुख्यालय श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर रात्रि भजन संध्या एवं रात्रि विश्राम किया जाएगा। दिनांक 31 जुलाई 2025 गुरुवार को दोपहर 12 00 बजे यात्रा आरती के साथ आरम्भ होकर पुराना शहर महात्मा नंद बगीची होकर संपूर्ण धौलपुर में नगर भ्रमण कर चौपड़ा महादेव मंदिर पर समापन किया जाएगा। आप सभी सत्य सनातन धर्म प्रेमी माताएं बहनें इस यात्रा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें हिंदू जागरण मंच आपके स्वागत में समर्पित है। इस दौरान उदयसिंह मीणा, गजानंद, मनोज, मनीराम,बीरेंद्र, रामनिवास उपस्थित रहे।