एम. आई क्लीनिक मछली बाजार मझौलिया में
निशुल्क जांच शिविर का आयोजन
किया गया। जिसमें 50 से ज्यादा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं आवश्यक दवाइयां भी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों में काफी खुशी देखने काे मिली। ग्रामीणों ने आभार जताया। कहा कि यह बेहतर पहल है। इस तरह के चिकित्सा से गरीब व वंचितों को थोड़ी सहुलियत मिलती है।
गरीबों व वंचितों के लिए जख्म पर मरहम की तरह है। नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉक्टर निजामुद्दीन आलम की अहम भूमिका रही । इस मौके पर अली अहमद आलम , सुभाष कुमार , अभिनंदन कुमार आदि की भूमिका रही ।