चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
युवा कांग्रेस कोरबा (ग्रामीण) की नई टीम गठित – युवाओं को मिली नई जिम्मेदारियाँ
छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के दिशा-निर्देश में, कोरबा (ग्रामीण) जिले में संगठन को और अधिक मजबूत एवं सक्रिय बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की नई नियुक्तियाँ की गईं हैं। यह नियुक्तियाँ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिला प्रभारी योगेन्द्र प्रताप सिंह (गौरव), जिलाध्यक्ष विकास सिंह, विधानसभा अध्यक्ष शिवम राय, तथा ब्लॉक अध्यक्ष आरिफ खान की संयुक्त सहमति से की गई हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा, “युवा कांग्रेस आज छत्तीसगढ़ के हर गाँव-गली में युवाओं की आवाज़ बन रही है। नई टीम के साथ संगठन और भी मजबूती से जनसमस्याओं की लड़ाई लड़ेगा।