धौलपुर जिले में भव्य सनातन धर्म हिन्दू जागरण यात्रा 28 से 31 जुलाई तक, राजाखेड़ा में 30 जुलाई को निकलेगी हिन्दू धर्म जागरण यात्रा,पुष्पवर्षा और स्वागत सहित अन्य तैयारियाँ प्रारंभ।
राजाखेड़ा।धौलपुर जिले में सनातन संस्कृति के संरक्षण, हिन्दू समाज की जागरूकता और सामाजिक समरसता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से हिन्दू जागरण मंच, धौलपुर के तत्वावधान में बाबा दिगंबर राजूगिरी पंच आव्हान अखाड़ा, धौलपुर के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय सनातन धर्म हिन्दू जागरण यात्रा का आयोजन 28 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक किया जाएगा।इस चार दिवसीय यात्रा के दौरान जिले के प्रमुख नगरों बाड़ी,सैंपऊ, मानिया, धौलपुर शहर तथा राजाखेड़ा में भव्य शोभायात्राएँ,नगर भ्रमण तथा विविध धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यात्रा के अंतर्गत राजाखेड़ा में 30 जुलाई बुधवार को सायं 4:00 बजे से नगर स्तरीय हिन्दू धर्म जागरण शोभायात्रा निकाली जाएगी,जो लक्ष्मीनारायण मंदिर बिचौला रोड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बछेकी हनुमान मंदिर तक पहुंचेगी।कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजाखेड़ा के खंड सेवा प्रमुख कुश राठौर ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत हेतु पुष्पवर्षा,स्वागत,अन्य प्रकार की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं।
यात्रा के सेवा प्रबंधन एवं प्रचार-प्रसार को लेकर पुलिस चौकी के समीप बछेकी हनुमान मंदिर प्रांगण में एक प्रमुख बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें नगर कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।आगामी बैठक 27 जुलाई को सायं 4:00 बजे आदर्श विद्या मंदिर राजाखेड़ा में आयोजित होगी,जिसमें स्वागत मंच,प्रचार-प्रसार,युवाओं की भागीदारी और सेवा प्रबंधों को अंतिम रूप दिया जाएगा।नगरवासियों से की गई अपील में राजाखेड़ा कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीकांत गुप्ता ने समस्त नगरवासियों से इस पुण्य अवसर पर अधिकाधिक सहभागिता करने की अपील करते हुए कहा, यह सिर्फ एक यात्रा नहीं,बल्कि सनातन धर्म की सांस्कृतिक विरासत का उत्सव है।आइए, हम सभी मिलकर इसे गौरवमयी और ऐतिहासिक बनाएं।वहीं राजू तिवारी ने कहा कि प्रत्येक हिन्दू की जिम्मेदारी है कि वह प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाए ताकि यह आयोजन धौलपुर जिले में प्रेरणास्पद उदाहरण बन सके।बैठक में बाबा दिगंबर राजूगिरी पंच आव्हान अखाड़ा,चंबलदास बाबा संरक्षक,हिन्दू जागरण मंच के जिला सदस्य हरेंद्र ओझा, राजाखेड़ा आरएसएस खंड सेवा प्रमुख कुश राठौर,मुकेश ओझा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यम गुप्ता,राजू तिवारी, भाजपा नेता लक्ष्मीकांत गुप्ता, धीरज,नीरज,सूरज,सौरभ उदेनिया,टुंडाराम,राजवीर सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नगरजन उपस्थिति रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा