तालाबंदी कर उपतहसील लखनपुर को यथावत रखने की मांग। नदबई उप तहसील कार्यालय लखनपुर को परसीमन पुनर्गठन के तहत यथावत को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे क्षेत्रीय युवाओं ने उप तहसील कार्यालय की तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन द्वारा सरकार का ध्यानाकर्षण कर जनहित में उप तहसील कार्यालय लखनपुर को यथावत बनाये रखने की मांग की। यदि उप तहसील कार्यालय से कुछ भी छेडछाड हुयी तो युवा शक्ति सडकों पर उतरेगी। करीब आधे घंटे तक कार्मिक उप तहसील परिसर मे फसे रहे। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र चौधरी की समझाइस पर युवाओं ने ताला खोला।महेश लखनपुर ने बताया की क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगतसिंह द्वारा जिला कलक्टर कमर चौधरी को कार्यालय के पत्रांक KJS/2025/979 दिनांक 09-07-2025 के क्रम मे संशोधित पत्र लिखकर बछामदी ग्राम पंचायत को उप तहसील लखनपुर मे यथावत रखे जाने की अभिशंषा करने पर 44 राजस्व गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक विकास पुरुष कुंवर जगतसिंह का आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर गौरव नंबरदार, भीम पहलवान,सत्तो लखनपुर, रामू सैन,सतपाल ठाकुर,खजान सिंह गट्टू,मोहित,काशीनाथ आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर राहुल डागुर शाहपुर लखनपुर