राजीव कुमार शर्मा महानिदेशक पुलिस राजस्थान कैलाश चन्द्र विश्नोई महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ धौलपुर पुलिस का विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान*
कल शाम को सभी थानों की पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग और नाकाबंदी कर चलाया गया था अभियान, सायंकालीन अभियान में कुल 426 की गई कार्रवाईयां
आज सुबह ही सभी थानों की पुलिस टीमो ने जिले के हार्डकोर अपराधियों के घरों पर दी दबिश, दबिश के दौरान की गई गहन जांच पडताल
अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों को पुलिस का सख्त संदेश
राजीव कुमार शर्मा IPS महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर एवं कैलाश चन्द्र विश्नोई IPS महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज, भरतपुर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान IPS के निर्देशन में जिले में आगामी त्योहारों यथा हरियाली तीज, रक्षा बंधन, कृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस आदि के मध्यनजर शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से कल शाम से दो दिवसीय एरिया डोमिनेशन का अभियान शुरू किया गया है जिसमें कल सभी थानाधिकारीगणो द्वारा सायंकालीन पेट्रोलिंग और नाकाबंदी के दौरान अलग अलग स्थानों पर प्रभावी चैकिंगएवं कार्रवाई की गई| अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ मुख्यालय बाडी कमल कुमार जांगिड एवं सभी वृत्ताधिकारीगणो के द्वारा इस अभियान का पर्यवेक्षण किया गया| इस दौरान जिले भर में सघन पेट्रोलिंग और नाकाबंदी अभियान के दौरान असामाजिक तत्व पुलिस के रडार पर रहे, देर शाम तक जिले भर में कुल 426 कार्रवाई की गई जिसमें 60 पुलिस एक्ट न्यूसेंस फैलाने पर 69, 355 बीएनएस शराब पीकर उत्पात मचाने पर 11, आबकारी अधिनियम में 07 प्रकरण, अवैध हथियार में 01, जुआ एवं सट्टे में 08, अन्य स्पेशल एक्ट में 02, शांतिभंग में 38 और एमबी एक्ट सडक सुरक्षा में 292 कार्रवाईयां की गई|
आज तडके से ही जिले भर के हार्डकोर अपराधियों के घरों एवं संभावित ठिकानों पर दी गई दबिश
पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के दूसरे चरण में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले के सभी थानों पर विशेष टीमों का गठन कर अल सुबह से जिले के हार्डकोर अपराधियों के घरों व संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उनको चैक किया गया, जिले में कुल 30 हार्डकोर अपराधी है जिनमें से 10 जेल में है, बाकी 20 में से 15 जमानत और 05 फरार चल रहे है| आज पुलिस की टीमों द्वारा हार्डकोर अपराधियों के घरों पर दबिश देकर उनके निवास स्थानों को चैक किया गया, उनके मोबाइल और अन्य इलक्ट्रोनिक आइटम व वाहन भी चैक किये गए, साथ ही उनके वाहन एवं उनके घर में आबकारी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स संबंधित कोई भी कागजात भी खंगाले गये, इस कार्रवाई के दौरान जिले भर के 07 हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी गई है| इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता में विश्वास और अपराधियों में भय का वातावरण बनाना है, पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अपराधियों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी न्याय मिले, जिससे नागरिकों का विश्वास बनाए रखा जा सके|