हरियालो राजस्थान के तहत रिजर्व पुलिस लाइन दौसा में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन
बांदीकुई विधायक श्री भागचंद टांकडा के मुख्य आतिथ्य में जिला प्रभारी सचिव श्री भवानी सिंह देथा, जिला कलक्टर श्री देवेंद्र कुमार, जिला एसपी श्री सागर राणा एवं डीएफओ श्री अजीत ऊचोई की गरिमामय उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन दौसा में जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड एवं पुलिस जवानों द्वारा पुलिस लाइन में कार्यक्रम के दौरान बड, पीपल, गूलर, करंज आदि के तक़रीबन 2000 पौधे लगाए। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति श्रीमती कल्पना जैमन, एडीएम श्री रामस्वरूप चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूशरण राव सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। आज जिले में पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है।