बसेड़ी। 29/07/20025
बसेड़ी कस्बे में निकली सनातन धर्म हिंदू जागरण यात्रा
धौलपुर जिले में राजू गिरी महाराज के सानिध्य में निकाली जा रही सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा सोमवार को बसेड़ी कस्बे के प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंची, जहां रात्रि में विशाल जागरण एवं रात्रि विश्राम किया गया। मंगलवार सुबह यात्रा कस्बे के बयाना मोड़ से नगर भ्रमण करती हुई कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई श्रीराजराजेश्वरी कैला माता मंदिर पुराने थाने के पास संपन्न हुई।
यात्रा का बाजार में कस्बेवासियों ने दिव्य एवं भव्य स्वागत किया। कस्बे वासियों द्वारा यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा,नास्ता, फल एवं जलपान की व्यवस्था की गयी। वहीं कस्बे वासियों द्वारा जगह-जगह राजू गिरी महाराज का माला पहनाकर स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान साधु संत, युवावर्ग, व्यापारी, कस्बेवासी एवं सनातन धर्म प्रेमी लोग मौजूद रहे। यात्रा में भोलेबाबा के भजनों पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुतियां दी जिससे लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कस्बे में यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार