बसेड़ी। 29/07/2025
बिजली उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर
लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग करेगा शिविर का आयोजन
बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत और सुविधा का अवसर सामने आया है। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड डिस्कॉम बसेड़ी द्वारा जन-साधारण की आम समस्याओं को ध्यान में रखते हुये कल बुधवार को सुबह 10.00 बजे से शाम 5 बजे तक सहायक अभियन्ता कार्यालय नादनपुर रोड बसेड़ी (132 केवी जीएसएस के पास) शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आमजन को नये कनैक्शन हेतु मौके पर ही आवेदन प्राप्त कर कनैक्शन देने की कार्यवाही की जाएगी तथा शिविर में नियमित / डीसी/पीडीसी बिलों की बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं का आईजीआर कमेटी के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा साथ ही सोलर कनैक्शन हेतु आवेदन प्राप्त किये जाएगें।
जिसको लेकर विद्युत विभाग ने सभी आमजन से अपील की है कि आयोजित शिविर में पहुँच कर लाभ प्राप्त करें।
बसेड़ी से संवाददाता माधोसिंह परमार