शिवशंकर परिहार ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराकर की स्थाई समाधान की मांग
धौलपुर बाढ़ पीड़ितों से जनसंवाद करने आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से युवा भाजपा नेता व बाढ़ पीड़ित सेवा समिति के संयोजक शिवशंकर परिहार ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर बताया कि पिछले कई वर्षों से ग्राम बरसला, दगरा, अंध्यारी,गढ़ीजाफर, पुरा, खोड़ आदि गांवों के बाढ़ पीड़ितों के साथ पट्टे आवास,मुआवजा राशि देने के नाम पर सिर्फ छलावा हुआ है। परिहार ने मुख्यमंत्री से उचित स्थान पर पट्टे, जैतपुर बिजली लाइन से बिजली जोड़ने, गढ़ीजाफर पुल की ऊंचाई बढ़ाने के साथ बाढ़ से खराब हुई सड़कों की तुरंत मरम्मत आदि की मांग की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत जिला कलेक्टर श्री निधि बीटी को निर्देश देते हुए स्थाई समाधान का भरोसा दिया है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा