वज्रपात से बचाव को लेकर डीसी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को किया रवाना

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू

वज्रपात से बचाव को लेकर डीसी ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को किया रवाना

 

 

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर वज्रपात से बचाव को लेकर रथ को रवाना किया।इस जागरूकता रथ में जागरूकता को लेकर लीफलेट्स के वितरण के साथ ही गिफ्ट्स फ़ॉर क्विज विनर के तहत अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।मेटिगेशन प्रोजेक्ट फॉर लाइटिंग सेफ्टी के तहत चलाए गये इस अभियान में चैनपुर,नौडीहा बाजार,छत्तरपुर एवं हुसैनाबाद अंचल के चयनित पंचायतों में यह जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।यह अभियान में स्थानीय आमजनों को वज्रपात के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी जिससे भविष्य में जनहानि को रोका जा सके।इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक वर्ष वज्रपात से कई लोगों की जान चली जाती है।ऐसे में सुरक्षा जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को वज्रपात के समय कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिये,इससे जुड़ी विस्तृत जानकरी सभी को दी जायेगी।उन्होंने कहा कि चार अंचलों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में यह रथ घूमेगा और वहां के स्थानीय निवासियों को आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों के संबंध में जागरूक करेगा।मौके पर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार,जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी जयराम सिंह यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!