मेले को‌ लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता बंदोबस्त।

धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कल से लगने वाले ऐतिहासिक व विशाल तीर्थराज मचकुंड मेले की तैयारियों का लिया जायजा। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थाओं के बारे में दिए आवश्यक निर्देश।*

मेले को‌ लेकर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता बंदोबस्त।

 

जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी एवं पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कल से शुरू हो रहे ऐतिहासिक एवं विशाल तीर्थराज मचकुंड मेले की व्यवस्थाओं को परखने के लिए मेला स्थल का दौरा कर जायजा लिया‌। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। नगरपरिषद प्रशासन को चल-अचल शौचालयों का प्रबंध करने, पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने और पॉलीथिन के उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाने और नशा आदि पर प्रतिबंध लगाने के भी निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने मेले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात, कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला स्थल, यात्रा रूट, प्रवेश स्थल, दुकानों के स्थान, मंदिर और पार्किंग सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगरपरिषद के अधिकारियों ने मेले के दौरान होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया है कि तीर्थराज मचकुंड मेले में पुलिस व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। संपूर्ण मेले की पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी मनोज शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर एवं सहायक प्रभारी अधिकारी कमल कुमार जांगिड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ मुख्यालय बाड़ी जिला धौलपुर व हवा सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिकाऊ प्रकोष्ठ एवं उनकी सहायता मुनेश मीना वृत्त अधिकारी वृत्त धौलपुर अनूप सिंह वृताधिकारी वृत्त सैंपऊ व हरिनारायण मीणा पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी थाना कोतवाली प्रवेन्द्र रावत पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी थाना निहालगंज को लगाया गया है। मेले को लेकर मचकुंड परिसर में स्थाई पुलिस चौकी वह नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। मचकुंड मेले में पुलिस व्यवस्था हेतु वाटर वर्क्स चौराहे पर, मेला ग्राउंड के बाहर बैरीकेडिंग पर, जिक जैग बैरिकेडिंग पर नगर परिषद के पास, आईटीआई के सामने भोगीराम कॉलोनी में आने वाले रास्ते पर, मंगल भारती मंदिर तिराया पर, गुरुद्वारा तिराहा के पास बैरिकेडिंग पर, आरईसीएल तिराहा मैन गेट, लाडली जगमोहन मंदिर के पूर्वी दिशा का गेट, लाडली जगमोहन मंदिर के सामने मैन गेट, लाडली जगमोहन मंदिर के अंदर, लाडली जगमोहन मंदिर के पश्चिमी गेट व चौकी के सामने के घाट पर, जगन्नाथ जी मंदिर प्रवेश द्वार स्टेज के पास, जगन्नाथ जी मंदिर के मैन गेट व मंदिर के अंदर का परिसर, जगन्नाथ जी मंदिर के निकासी गेट पर उत्तर दिशा पर, रानी गुरु मंदिर के मैन गेट व सामने का परिसर, गुंसाई मठ झोर से आने वाले रास्ते पर भूतेश्वर महादेव के पास, मचकुंड जाने वाले रास्ते पर झोर वाली माता मंदिर के पास बाड़ी रोड, भोगीराम कॉलोनी तिराहा बाड़ी रोड पर, ईदगाह के पास मेला ग्राउंड के पिछले गेट पर, राम दद्दा आश्रम मचकुंड रोड, मौनि सिद्ध पहाड के नीचे सौ फुटा रोड पर फिक्स पिकेट्स लगाई गई है जहां पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथी मंच कुंड स्थित सभी घाटों, परिक्रमा मार्ग, पहाड़ी बाजार, छीतरिया ताल में पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मेले में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला पैदल गश्ती दल तैनात किया गया है, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए साधा वस्त्रों पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। मेले में लगातार गश्त व निगरानी रखने के लिए मोटरसाइकिल गश्त की भी व्यवस्था की गई है। मेले में यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए यातायात व्यवस्था का प्रभारी अधिकारी आशुतोष चरण उप निरीक्षक को लगाया गया है सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मेला ग्राउंड में रहेगी। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!