बारां -पंकज राठौर
संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भाजपा की बैठको का होगा आयोजन
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार के निर्देशानुसार आगामी दिनों में अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र की बैठकों का होगा आयोजन।
संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर होने वाली बैठकों की बागडोर भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन संभालेंगे वही बैठको मे मंडल कार्यकारिणी, बूथ अध्यक्ष ,बूथ समिति सदस्य व प्रमुख कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने बताया की 29 अगस्त सांय 4बजे अन्ता नगर की बैठक चमन रिसोर्ट मे होगी 30अगस्त को सुबह 11बजे अन्ता देहात मंडल की बैठक पर बमुलिया माताजी के सामुदायिक भवन मे होगी वही 31अगस्त दोपहर 1बजे माँगरोल नगर व माँगरोल देहात मंडल की बैठक चौरसिया मेरिज हाल मे होगी इसी प्रकार 31अगस्त दोपहर 3 बजे सीसवाली मंडल की बैठक कुम्हार महाराज की कुटिया पर 1 सितम्बर दोपहर 2 बजे कोयला मंडल की बैठक का आयोजन होगा मंडलों की बैठक मंडल अध्यक्षों की अध्यक्षता मे आयोजित की जायेगी वही जिले के नेता अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर संगठन की आगामी गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श करेंगे।